रानीखेत : सोनी देवलीखेत व जालीखान क्षेत्र मे शराब की दुकाने खोलने के विरोध में महिला कांग्रेस ने सरकार का किया पुतला दहन

Share from here

रानीखेत। जिला,ब्लाक,नगर व महिला कांग्रेस के आह्वान पर रानीखेत के ऐतिहासिक गाँधी चौक मे भाजपा सरकार द्वारा रानीखेत विधानसभा के सोनी देवलीखेत व जालीखान क्षेत्र मे शराब की दुकाने खोलने हेतु समाचार पत्रो मे विज्ञापन दिया गया ।

जिसके विरोध पर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम मे वक्ताओ ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से जबसे भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल जी बने है तबसे क्षेत्र मे आय दिन अराजकता शराब तस्करी जमीनो मे जबरन कब्जे मारपीट आदी घटनाऐ रूकने का नाम नही ले रही है।

आगे वक्ताओ ने कहा कि रानीखेत विधायक जी शय मे रानीखेत विधानसभा के गांव गांव व शहर शहर गैरकानूनी तरीके से शराब का कारोबार फल फूल रहा है इसी की परिणीती है कि अब भाजपा की धामी सरकार रानीखेत विधानसभा के ताडीखेत ब्लॉक के गांव सौनी देवलीखेत व जालीखान मे देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान खोल रही है।

See also  नैनीताल: सहायक खंड विकास अधिकारी की कार ने तीन किशोरियां को कुचला

महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार व रानीखेत विधायक शराब की दुकाने खोलने के बजाय स्कूलो मे शिक्षा के स्तर को बढाते, युवाओ के लिए रोजगार के अवसर मोह्हया कराते रानीखेत विधानसभा मे आई टी आई, आई आई टी, इंस्टिट्यूट आदि का निर्माण कराते जिससे हमारे बच्चो को दूर बाहर नही भेजना पडता।

वही ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव ने कहा कि हम उत्तराखंड की भाजपा सरकार व रानीखेत विधायक को चेतावनी देते है कि अगर जालीखान व सोनी देवलीखेत मे खुल रही शराब की दुकाने निरस्त नही हुई तो रानीखेत कांग्रेस ने आज तो मुख्यमंत्री धामी और क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया है।

आगे विरोध उग्र रूप से धरना ,अनशन व घेराव भी किया जाएगा इसलिए धामी सरकार जल्द से जल्द रानीखेत विधानसभा मे खुल रही जालीखान और सोनी देवलीखेत की दोनो दुकानो को तुरंत निरस्त करे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट जी द्वारा की गई कार्यक्रम मे उपस्थित पीसीसी सदस्य कैलाश पाण्डेय, रानीखेत चिलीयानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरूण रावत ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिह देव विधानसभा कोआर्डिनेटर कुल्दीप कुमार महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा चिलीयानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा नगर पालिका सभासद सुन्दर कुवार्बी ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह बिष्ट एस सी जिलाध्यक्ष ललित मोहन कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अम्बा पंत क्षेत्रीय पंचायत सदस्य लाखन सिंह फर्तियाल पूर्व प्रधान राजेंद्र बिष्ट वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पंत क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि नन्द किशोर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक आर्या संजय कुमार मंतसा, आंचल,हिमानी आर्या,आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share from here
error: Content is protected !!