अल्मोड़ा : जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने उप निर्वाचन के लिए समय सारणी की निर्धारित

Share the News

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (प0) अंशुल सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन के लिए समय सारणी निर्धारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 13 नवम्बर एवं 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 05ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा।

दिनॉंक 15 नवम्बर, 2025 को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 0ः00 बजे तक नाम वापसी।

दिनॉंक 16 नवम्बर, 2025 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा। दिनॉंक 20 नवम्बर, 2025 को पूर्वान्ह् 08ः00 बजे से अपरान्ह् 05ः00 बजे तक मतदान किया जायेगा।

दिनॉंक 22 नवम्बर, 2025 को पूर्वान्ह् 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के पदों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जॉच, नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जायेगी।

See also  नैनीताल : हाईकोर्ट ने दंगा भड़काने की साजिश में भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
error: Content is protected !!