अल्मोड़ा। बीआरसी धौलादेवी में सहायक अध्यापको का 3 दिवसीय FLN प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीक्षा बेलवाल के नेतृत्व में संचालित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रथम दिवस पर शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परख एवम् मिडलाइन असेसमेंट पर चर्चा की गई। द्वितीय दिवस पर नवाचारी गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा, व तृतीय दिवस पर दक्षता आधारित आकलन के सम्बन्ध में शिक्षको को बताया गया।
इसके अतिरिक्त शिक्षकों को कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्नों का निर्माण करना सिखाया गया।
3 दिवसीय प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में श्री दिनेश चंद्र आर्या और श्री जितेंद्र कुमार तिवारी द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण को संपन्न किया गया।
सभी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण को सराहा गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी प्रेमा बिष्ट व उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी दीक्षा बेलवाल द्वारा सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में सीखे गए महत्वपूर्ण विधाओं को बच्चों तक पहुंचाने का आवाहन किया गया।
FLN कार्यक्रम समन्वयक विकास खण्ड धौलादेवी श्री दिनेश चंद्र आर्या द्वारा सभी शिक्षकों को FLN आकलन हेतु बच्चों की तैयारी दृढ़ संकल्प के साथ कराने हेतु प्रेरित किया।
इस प्रशिक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा दक्षता आधारित आकलन पर एक सत्र लिया गया ।
जिसे शिक्षकों द्वारा पूर्ण मनोयोग सुना और समझा गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रशिक्षण समापन की घोषणा की गई।

