अल्मोड़ा। बीआरसी धौलादेवी में प्रधानाध्यापकों का 5 दिवसीय FLN एवं सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीक्षा बेलवाल के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रथम दिवस पर शिक्षकों के साथ निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परख एवम् मिडलाइन असेसमेंट पर चर्चा की गई।
द्वितीय दिवस पर नवाचारी गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा, व तृतीय दिवस पर दक्षता आधारित आकलन के सम्बन्ध में शिक्षको को बताया जाएगा, चतुर्थ एवं पंचम दिवस पर शिक्षा के सामान्य मुद्दों जैसे मोबाइल की लत, मूल्य आधारित शिक्षा, ड्रग्स एवं नशे से बचाव , आपदा प्रबंधन पर बातचीत की जाएगी । इसके अतिरिक्त शिक्षकों को कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्नों का निर्माण करना सिखाया जाएगा।
5 दिवसीय प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में दिनेश चंद्र आर्या और जितेंद्र कुमार तिवारी , नवीन चंद्र काण्डपाल, श्री कमलेश सिंह जीना व नीरज राना द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण को संपन्न कराया जाएगा। सभी शिक्षकों द्वारा प्रथम दिवस के प्रशिक्षण को सराहा गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी दीक्षा बेलवाल द्वारा सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में सीखे गए महत्वपूर्ण विधाओं को बच्चों तक पहुंचाने का आवाहन किया गया।
FLN कार्यक्रम समन्वयक विकास खण्ड धौलादेवी श्री दिनेश चंद्र आर्या द्वारा सभी शिक्षकों को 2026 – 27 में FLN आकलन हेतु बच्चों की तैयारी दृढ़ संकल्प के साथ कराने हेतु प्रेरित किया।
प्रशिक्षण से शिक्षकों को नए नए ज्ञान से अवगत कराया जाता है।जिसका उपयोग शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में कर सकते हैं।

