रानीखेत : स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाविद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया धूमधाम से

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, में 79 वां स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनo सीoसीo कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा सर्व प्रथम प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर उच्च शिक्षा निदेशक महोदय के संदेश का वाचन कर किया गया ।

तत्पश्चात देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित कर महाविद्यालय से चिलियानौला तक प्रभात फेरी निकाली गयी ।

प्रभात फेरी में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन किया गया और देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए ।

प्रभात फेरी संपन्न होने के पश्चात्‌ एनo सीoसीo कैडेटों द्वारा महाविद्यालय के सभागार में रंगारंग कार्यक्रमों यथा देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण आदि का मंचन निकिता, संगीता,रक्षित, खुशी, मीनाक्षी, कृतिका, रितिका आदि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किया गया किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल बंधनों से मुक्ति नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। हमें अपने आचरण, शिक्षा और कर्म के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना है।

आज आवश्यकता है कि हम सत्य, अहिंसा, एकता और अनुशासन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ। उन्होने कहा कि शिक्षा संस्थानों की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पित, चरित्रवान और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।

आप सभी छात्र-छात्राएँ भारत के भविष्य के निर्माता हैं। आप में से प्रत्येक को यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करेंगे और इसे नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।

इस स्वतंत्रता दिवस पर हम यह प्रण लें कि हम अपनी क्षमताओं, समय और ऊर्जा का उपयोग समाज एवं राष्ट्र की भलाई में करेंगे। यही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने एनo सीoसीo कैडेटों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

इस अवसर पर डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 बृजेश जोशी, डॉ0 बीo बीo भट्ट, डॉo निधि पांडेय, एन0 सीo सीo ऑफिसर (छात्र वर्ग) डॉo शंकर कुमार, एन0 सीo सीo ऑफिसर (छात्रा वर्ग), डॉo लक्ष्मी देवी, डॉक्टर कोमल गुप्ता, डॉक्टर नीमाबोरा, डॉक्टर रुचि साह, डॉक्टर राहुल, डॉo जेo एसo रावत, डॉक्टर आशा उप्रेती, डॉक्टर गरिमा टम्टा, डॉक्टर निधि शर्मा सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक/कर्मचारी गण एवं नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ सचिव प्रदीप कुमार, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मनोज सिंह, छात्र नेता हर्षित रौतेला सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

See also  हल्द्वानी : ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने नामांकन खारिज होने पर कमिश्नर कार्यालय व हल्द्वानी कोतवाली में किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!