अल्मोड़ा : बीआरसी सभागार धौलादेवी में शिक्षक सेमिनार का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। बीआरसी सभागार धौलादेवी में शिक्षक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य अपने विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारी शिक्षण गतिविधियों को अन्य शिक्षकों तक पहुंचाना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी दीक्षा बेलवाल व ब्लॉक समन्वयक दिनेश चंद्र आर्या द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीआरसी समन्वयक श्री हरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहयोगी संस्था अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन की ब्लॉक समन्वयक निधि राणा व उनकी टीम मनीषा, श्रीराज, अदिति, आदि भी उपस्थित रहे।

उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा सभी शिक्षकों के कार्यों को सराहा गया। और सभी शिक्षकों को बच्चों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

इस दौरान विकासखण्ड धौलादेवी से 15 प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी प्रेमा बिष्ट द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। और सभी से आवाहन किया कि वे सभी विद्यालयों के लिए रोल मॉडल के रूप में कार्य करें। 

See also  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित
error: Content is protected !!