वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को थार चालक ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

Share the News

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र के आराघर टी-जंक्शन पर आज तड़के एक बड़ी घटना उस समय घटित हो गई जब वाहन चेकिंग में तैनात पुलिस कर्मियों को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी।

इसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर घायल हो गए।

घटना सुबह करीब 3ः45 बजे की बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद घायल कर्मियों को 108 एम्बुलेंस से पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं सिनर्जी अस्पताल पहुंचे।उन्होंने चिकित्सकों से मुलाकात कर उपचाराधीन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपित वाहन चालक की पहचान मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर (36 वर्ष) पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी 1 ई.सी. रोड, थाना डालनवाला, देहरादून के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी महिंद्रा थार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने घटना को बेहद गंभीर मानते हुए आरोपी पर कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डालनवाला पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सिनर्जी अस्पताल में भर्ती तीनों घायल पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद की हालत अब खतरे से बाहर और स्थिर बताई जा रही है।

See also  उत्तराखंड में शराब के नशे में धुत थानाध्यक्ष ने मचाया हंगामा, SSP ने लिया सख्त एक्शन
error: Content is protected !!