अल्मोड़ा। चौखुटिया में चल रहे स्वास्थ्य आंदोलन के दृष्टिगत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है।
मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सीएचसी चौखुटिया में व्यवस्थाओं को बढ़ाया गया है।
वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में 07 एमबीबीएस डॉक्टर्स, एक MOIC तथा एक डेंटल सर्जन समेत कुल 9 चिकित्सक कार्यरत है।
सचिव स्वास्थ्य के निर्देशानुसार पूर्व में माह में दो दिन को बढ़ाते हुए सप्ताह में तीन दिवस (मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार) को रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों गाइनी एवं बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गयी।
सीएचसी चौखुटिया को 30 बेड से 60 बेड किए जाने का शासनादेश भी हो गया है। कुछ समय बाद सभी कार्य धरातल पर उतर जाएंगे तथा लोगों को उनका लाभ मिलेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुछ समय धैर्य रखने की जरूरत है, सरकार और जिला प्रशासन लगातार जनहित में कार्यरत है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्र तिवारी अवगत कराया है कि स्वास्थ्य महकमा लगातार सेवारत है। लोगों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करने हेतु स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में 1689 मरीजों का उपचार हुआ। इनमें से से मात्र 13 केस ट्रांसफर हुये हैं, जो कि कुल केस का मात्र 1 प्रतिशत से भी कम है।
माह अप्रैल से अतिथि तक कुल 20615 लोगों का उपचार किया जिसमें 117 मरीजों को रेफर किया गया है जो कि मात्र 0.5 प्रतिशत है।
रेफर केसों के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कई बार दूर-दराज से मरीजों को गंभीर अवस्था में लाया जाता है। उन्हें गहन चिकित्सा के लिये हायर सेंटर ट्रांसफर किया जाना होता है जो मरीजों के लिये ही लाभदायक होता है।
चौखुटिया आंदोलन के दृष्टिगत शासन दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये लगातार प्रयत्नशील है। चौखुटिया में 10 नये हास्पिटल बेड दिये गये। 01 नई ई०सी०जी० मशीन दी गयी।
चिकित्सालय में 30 बैड को बढ़ते हुए 50 बैड का एस०डी०एच० का शासनादेश राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। दवाएं एवं अन्य सामग्री की कोई कमीं नहीं है। टेली कन्सलटेशन हेतु एम्स ऋषिकेश हेतु पत्राचार किया गया है, ताकि दूरभाष के माध्यम से अति विशेषज्ञ सुविधाएं आम जन मानस को मिल सके।
चंदन डायग्नोस्टिक के तहत निःशुल्क जांचें लगातर की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है।
नई 108 वाहन एवं विभागीय एम्बुलेंस उपलब्ध है। डिजिटल एक्सरे मशीन भी जल्द प्राप्त हो जायेगी। जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ का सहयोग करें, अपवाहों पर ध्यान न दें।
समस्त स्टाफ पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।
















