रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के मार्गदर्शन सीमांत मुख्यालय रानीखेत में 27 अक्टूबर, 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2025 के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
वर्ष 2025 में यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जाएगा, जिसका विषय है – “सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी”।
इस अवसर पर अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत द्वारा सभी कार्मिकों को शपथ दिलायी गयी।
अपने सम्बोधन मे उन्होंने बताया के सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलों में से एक है। प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है ताकि नागरिकों में सजगता, सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों को पारदर्शी , निष्ठापूर्वक एवं भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति अपनाने के प्रेरणा दी |
कार्यक्रम में परीक्षित बेहेरा (उप महानिरीक्षक), दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक), ओ. बी. सिंह, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे
















