राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के मार्गदर्शन में 7 नवंबर 2025 को राष्‍ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 साल पूरे होने के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्‍ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर भारत सरकार ने 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक साल भर राष्ट्रव्यापी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया है |

          कार्यक्रम का शुभारंभ मे  परीक्षित बेहेरा (उप महानिरीक्षक) द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को राष्‍ट्रगीत के इतिहास से परिचित कराया गया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।

इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में देशप्रेम की भावना जगाई और उन्हें प्रेरित किया। इसके पश्चात सीमांत रानीखेत मे राष्‍ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।

समारोह में  परीक्षित बेहेरा (उप महानिरीक्षक),  डी. बी. (उप महानिरीक्षक), डॉ. ओ. बी. सिंह, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा),  देबासिस पाल (कमांडेंट),  अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट) श्री अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट)  राहुल राय (सहायक कमांडेंट), व अधीनस्थ अधिकारियों व समस्त बल कार्मिकों ने भी भाग लिया ।

See also  महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!