अल्मोड़ा : स्वर्गीय मोहम्मद इदरिश बाबा की स्मृति में सदभावना फुटबॉल मैच का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। स्वर्गीय मोहम्मद इदरिश बाबा की स्मृति में एक सदभावना फुटबॉल मैच का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में किया गया ।

इस मैच के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के मेयर श्री अजय वर्मा जी एवं श्री महेंद्र सिंह नयाल जी रहे एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में रानीखेत एकादश ने अल्मोड़ा एकादश को दो एक से पराजित किया ।

इस मैच में अल्मोड़ा एवं रानीखेत के बुजुर्ग खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया मैच के समापन पर रानीखेत एकादश के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सॉल उड़ा कर सम्मान किया गया मंच का संचालन करते हुए अल्मोड़ा के श्री हरीश कनवाल जी ने सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम ऐसे मैचो का आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे और युवाओं से आग्रह किया कि वह कुछ समय मैदान में बताएं एवं नशे से दूर रहें ।

बाबा के जीवन में प्रकाश डालते हुए श्री मनमोहन सिंह देव  ने बताया कि बाबा जी कैसे निस्वार्थ भाव से युवाओं को फुटबॉल की बारिकियों के बारे में सिखाया करते थे

इस अवसर पर अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री सूरज कुमार, हरीश रावत, प्रकाश दा, कमाल उद्दीन, कुंदन बिष्ट, गणेश शाही, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा, हरीश कनवाल, दीपक शाही, सोबान कनवाल, मनमोहन देव, पींकू दा, किशन कनवाल, गोकुल शाही, उमेश बिष्ट, दीप चंद्र पंत, दीपेश उपाध्याय, भूपेंद्र परिहार, मनीष कनवाल आदि उपस्थित रहे

मैच के मुख्य निर्णायक हितेश भट्ट, भुमित कनवाल एवं करन कनवाल रहे । 

             

See also  हल्द्वानी: यहां महिला का मिला सड़ा-गला शव, बदबू आने से लोगों को लगी खबर
error: Content is protected !!