रानीखेत महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण मेला आयोजित

Share the News

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्र 17007 के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क पुस्तक वितरण मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.एन. तिवारी को विश्वविद्यालय की ओर से पुस्तकों का सेट भेंट कर सम्मानित किया गया।

मेले में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय पुस्तक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। आज के आयोजन में कुल 1500 पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। विशेष रूप से बी.ए., एम.ए., बी.एस-सी., एम.एस-सी., बी.कॉम. एवं एम.कॉम. के विषय—इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, लोक प्रशासन एवं वाणिज्य—की पुस्तकों की अधिक मांग रही।

विश्वविद्यालय की टीम—

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जे.एस. रावत,

सहायक क्षेत्रीय निदेशक  रुचि आर्या,

असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज प्रियदर्शी,

कार्यालय सहायक  उमा शंकर नेगी

—द्वारा आगंतुकों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों, अध्ययन पद्धति एवं शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं सहयोगी कर्मचारी—लाल सिंह, विनोद तिवारी, नीरज कुमार, ललित सिंह, कृपाल सिंह, कैलाश, मनोज कुमारी, ममता और संजय—का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार-प्रसार हेतु मेले परिसर में एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया, जिसके माध्यम से आगंतुकों को विश्वविद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

साथ ही, उपस्थित सभी आगंतुकों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की जानकारी से युक्त पैंफलेट भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना, प्रवेश प्रक्रिया एवं पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना, उन्हें मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की उपयोगिता से अवगत कराना तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

यह आयोजन शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

See also  अमेरिकी अखबार का दावा- सेना प्रमुख मुनीर ने कराया पहलगाम हमला, भारत अब कार्रवाई की तैयारी में
error: Content is protected !!