नैनीताल : मुख्यमंत्री धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिले, पंत पार्क पहुंचकर लोगों अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई

Share the News

नैनीताल में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिले पंत पार्क पहुंचकर लोगों अपने हाथ की चाय बनाकर पिलाई

 रिपोर्टर्स गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। मुख्यमंत्री धामी नैनीताल दौरे पर हैं..सीएम सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और सरोवर नगरी की ठंडी आबोहवा का आनंद लिया, सीएम एटीआई से मल्लीताल पहुंचे इस दौरान स्थानीय लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को जाना, सीएम धामी ने इस दौरान पर्यटकों से भी भेंट की है और हालचाल जाना।

इस दौरान नैनीताल में पड़ रही ठंड़ से बचने के लिये सीएम धामी ने ना सिर्फ चाय बनाई बल्कि और लोगों को भी चाय पिलाई है जब भी मुख्यमंत्री बाहर निकलते हैं।

देहरादून से तो मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को अपनी हाथ की चाय बनाकर पिलाते हैं पहले भी ऐसा नजारा देखने को मिला है..इस दौरान मंदिर माला के तहत चल रहे कामों का भी निरीक्षण किया है।

सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा प्रयास कर कैंचीधाम से लेकर राज्य के अन्य मंदिरों में काम हो रहे हैं।

जिसका फायदा सभी टूरिस्ट को मिलेगा। वहीं इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ठंड़ से बचाव के लिये सभी पालिकाओं और नगर निगमों को निर्देश जारी कर दिये हैं वो सभी इंतजाम करें

सीधा पंत पार्क पहुंचे। उन्होंने पंत पार्क में हो रहे मन्दिर माला मिशन के तहत सौन्दर्यकरण कार्यों का जायज़ा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री पंत पार्क फड़ में चाय की दुकान में गए और उन्होंने खुद चाय बनाई और लोगों की समस्याएं भी जानी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को देख स्थानीय और पर्यटकों उनके साथ फोटो खिंचाया। 

   मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भक्त और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए केदारखण्ड और मानसखण्ड के तहत मंदिरों का पुनर्निर्माण और सौन्दरियकरण कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड में बढ़ती ठंड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सभी नगर पालिका, नगर निगम समेत प्रशासन को रेन बसेरो में उचित व्यवस्था के साथ अलाव भी जलाने के निर्देश दिए है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के छेत्र में कार्य कर रही है और हेल्थ सेंटर के माध्यम ने जनता तक मूल भूत सुविधाए पहुँचना सरकार की प्राथमिकता है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ई ओ नगर पालिका रोहिताश शर्मा एसडीम नवाजिश खलिक, तहसीलदार अक्षय भट्ट , एस आई दीपक बिष्ट, समेत भाजपा के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, हरीश राणा, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, मोहित लाल शाह ,और अन्य मौजूद रहे।

See also  अल्मोड़ा : अभाविप प्रदेश मंत्री रावत सहित पदाधिकारियों ने की पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक से शिष्टाचार भेंट,अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा
error: Content is protected !!