रानीखेत : गनियाद्योली, थापला, बिशुवा, पाली नदुली क्षेत्रों में एक सप्ताह से पेयजल आपुर्ति बाधित,गाड़ियो से पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Share the News

रानीखेत /अल्मोड़ा। ब्लॉक ताड़ीखेत के अंतर्गत गनियाद्योली, थापला, बिशुवा व पाली नदुली क्षेत्र में पिछले आठ दिन से जल संस्थान द्वारा पेयजल की आपूर्ति नहीं की गयी है।

जिससे स्थानीय सैकड़ो लोग दूर दूर जल श्रोतों से सिर से व गाड़ियो से पानी ढोने के लिए मजबूर हो रहे है व पानी के लिए लोगो में हाहाकार मचा हुआ है।

जल संस्थान का कहना कि जल निगम घिंघारीखाल द्वारा पंपिंग नहीं की जा रही है, पूर्व सितंबर माह में भी उक्त पाईप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई हफ्तों तक पानी नहीं मिल पाया था।

जल निगम की पाईपलाइन रानीखेत सुभाष चौक पर क्षतिग्रस्त है जहा पर उक्त पाईपलाइन के उपर से सुलभ शौचालय का किया निर्माण हुआ है जिसकी गंदगी की वजह से उक्त पाईपलाइन सड़ गल गयी है।

तिपोला-चिलियानौला ग्रामीण पेयजल योजना से भी गनियाद्योली क्षेत्र को जोड़कर पेयजल की आपुर्ति करने हेतु भी कार्यवाही करने की कृपा करें व उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिलो में भी संसोधन कर बिलो में छूट प्रदान की जाय।

 गगास पंपिंग योजना के नव निर्माण या पुनर्गठन कर पाईपलाइन को उक्त स्थान से स्थानान्तरित किया जाय व क्षेत्र को वैकल्पिक पेयजल से लाभान्वित करने की कृपा करें, व उक्त क्षेत्र की यह गंभीर समस्या के निराकरण हेतु अविलंब कार्यवाही करने की कृपा करें।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का  निराकरण न होने परः दिनांक 09/12/2025 से  संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रानीखेत में हम समस्त क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त सिंह रौतेला उपस्थित रहे।

See also  हल्द्वानी : यूसीसी के प्रावधानों के खिलाफ पहाड़ी आर्मी ने दूसरे दिन चलाया हस्ताक्षर अभियान
error: Content is protected !!