एमपी सरकार में मंत्री का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, कुछ दिन पहले जीजा भी हुआ था गिरफ्तार

Share the News

 MP सरकार में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के पास से 46 किलो गांजा बरामद, 5 दिन पहले जीजा भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार

46 किलो गांजा के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई गिरफ्तार, धान की बोरियों में पैक कर रखी थी खेप

मध्य प्रदेश। सतना जिले के रामपुर बघेलान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 किलो से अधिक गांजा बरामद किया और दो आरोपियों अनिल बागरी व पंकज सिंहको गिरफ्तार किया है।

चौंकाने वाली बात यह कि अनिल, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई है. तीसरा आरोपी शैलेंद्र राजावत पहले से ही गांजा तस्करी में जेल में है. NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है।

एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के मरौहा गांव में अवैध मादक पदार्थों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर 7-8 दिसंबर की दरमियानी रात पुलिस ने मरौहा निवासी पंकज सिंह के घर पर दबिश दी।

पुलिस ने जब घर के बाहर टीन शेड में रखी धान की बोरियों को हटाया तो उसके नीचे 4 संदिग्ध बोरियां मिलीं। तलाशी लेने पर उनमें से गांजे के 48 पैकेट बरामद हुए। तौलने पर कुल वजन 46 किलो 134 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है।

बहनोई के बाद भाई गिरफ्तार

मौके से गिरफ्तार आरोपी पंकज सिंह से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि यह गांजा मंत्री के भाई अनिल बागरी और उसके जीजा शैलेंद्र सिंह (निवासी विराट नगर) का है। इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने सोमवार को अनिल बागरी को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि अनिल बागरी अपने जीजा शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर तस्करी करता था। गिरोह का मास्टरमाइंड शैलेंद्र सिंह है, जिसे यूपी की बांदा पुलिस ने 3 दिसंबर को ही गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल बांदा जेल में बंद है।

जीजा का रहा है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड

इस केस में आरोपी बनाया गया राज्यमंत्री का बहनोई शैलेंद्र सिंह नशे के कारोबार का पुराना खिलाड़ी है। इससे पहले सतना की सिंहपुर पुलिस ने उसे नशीली कफ सिरप की तस्करी में भी दबोचा था।

उस दौरान उसके नेटवर्क से लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ था। अब साले की गिरफ्तारी ने इस परिवार के नशा कनेक्शन की पोल खोलकर रख दी है।

See also  प्रेमी-प्रेमिका ने मारी एक दूसरे को गोली, घटना स्थल पर ही हुई मौत, मचा हड़कंप
error: Content is protected !!