रानीखेत। गांधी चौक में जेहादी मानसिकता द्वारा मार-मारकर जिंदा जलाऐ गये हिन्दू भाई दीपू चंद दास और बंगलादेश में लगातार हो रही हिन्दुओं की हत्याओं हिन्दू बहन-बेटी के बलात्कार और हिन्दू धर्म परिवर्तन और जेहाद की घटनाओं और वीभत्स हत्याओं के विरोध में एक श्रद्धांजलि और पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था
हिन्दुस्तान के सभी सनातनी हिन्दू परिवारों से आग्रह किया कि ये जेहादी मानसिकता जो ईरान अफगानिस्तान पाकिस्तान बंगलादेश से आगे बढ़कर जो अब आपके और हमारे घरों में लगातार घुसने की कोशिश कर रही है उसका कड़ा प्रतिरोध और प्रतिकार होना चाहिए जिससे ये जेहादी मानसिकता हमारे परिवारों से दूर रहें।
इसी क्रम में धर्म के नाम पर पीट-पीटकर मार दिये गये दलित हिन्दू परिवार के इकलौते चिराग दीपू चंद दास को अधमरा कर चौराहे पर टांग कर जिंदा जला दिया गया और उनके परिवार की महिलाओं का सामूहिक बलात्कार किया गया।
धर्म के नाम पर इस तरह का जो जेहादी मानसिकता फैलाकर डराने के जो काम किया जा रहा है उसके विरोध में दीपू चंद दास को श्रद्धांजलि देते हुए बंगलादेश का पुतला गांधी चौक में फूंका गया।
इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पन्त, विभाग संगठन मंत्री वेद प्रकाश नगर अध्यक्ष नवल किशोर पाण्डेय, परासर तिवारी, नारायण सिंह, मनमोहन सिंह, पंकज, कमल कुमार, हेम चन्द्र, जिला पंचायत सदस्य हिमांशू कुमार, मदन कुवार्बी, हिन्दू जागरण मंच से तरूण जोशी, ललित जोशी , पावस जोशी, प्रीती गोस्वामी, विमल भट्ट, मोहन नेगी , मनोज कुमार अग्रवाल जी, रवि मोहन अग्रवाल , दीपक भंडारी , विपिन कुमार भार्गव , ललित मेहरा, दर्शन मेहरा, उमेश पंत, चौहान आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

