रानीखेत। सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय रानीखेत में आज बल मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार डॉ योगेश अग्रवाल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, (CVO) अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड के बीच वाईवेंट योजना के अन्तर्गत रानीखेत मे पदस्थापित कार्मिकों के लिए स्थानीय उत्पादों भेड़ / बकरी, पोल्ट्री इत्यादी की आपूर्ति हेतु समझोता ज्ञापन(MoU) पर हस्ताक्षर किया गया ।
इससे न केवल जवानों को बेहतर पोषण उपलब्ध होगा, बल्कि स्थानीय उत्पादकों को भी स्थायी एवं सुनिश्चित बाजार प्राप्त होगा ।

