रानीखेत। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के नेतृत्व मे आम जन मानस, सरपंच, प्रधानगणों व विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगणणों के साथ रानीखेत रेंज आफिस मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी मे सभी की समस्याओ का निस्तारण किया।
बता दे कि प्रभाग दिवस के अवसर पर आज रानीखेत वन क्षेत्र के अन्तर्गत रानीखेत रेंज मे एक गोष्टी का आयोजन किया गया।
जहा पर ताड़ीखेत विकासखण्ड के ग्राम प्रधानों व सरपंच ने प्रतिभाग किया गया। जहा पर वनक्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र मे वन्य जीवों द्वारा हो रही दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गये।
वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि प्रभाग दिवस के अवसर पर आम जन मानस, सरपंच व वन विभाग से संबंधित किसी भी विषय पर, चाहे वो पेड़ों के पातन या मानव–वन्यजीव संघर्ष नवीनीकरण के संबंध में या अन्य कोई समस्या जो कि हमारे विभाग के अधीनस्त कर्मचारियों के माध्यम से हल की जा सकती है।
ऐसी शिकायतें लोगो ने आज हमारे सामने प्रस्तुत किए। हमारी कोशिश यही थी कि जो भी समस्याएं है। उसको मौके पे निस्तारित कर सके तो हमने मौके पर ही कुछ समस्याओ का निस्तारण किया।
उन्होनें कहा कि इसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी ने भी प्रतिभाग किया। हमें बहुत अच्छा जबाव मिला, और हमारी कोशिश रहेगी कि हम आगे भी ऐसे अन्य प्रभाग दिवस आयोजित करें। जिसके माध्यम से लोगों को जानकारी भी मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा सके।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी काकुल पुंडीर, अनुभाग अधिकारी होशियार सिंह गोसंवामी, लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार, संजय मेहरा, गीता गोस्वामी, सुश्री हेमा सहित प्रधान व सरपंच उपस्थित रहे।

