रानीखेत : खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत न्याय पंचाय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 

Share the News

रानीखेत। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ महाकुम्भ का आयोजन न्याय पंचायत पीपली अन्तर्गत रा.इ.का देवलीखेत शुम्भारम्भ प्रधान ग्राम पंचायत दुभणा श्रीमती दीपिका रावत एवं प्रधान ग्राम पंचायत संजगोड़ी  विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक रा.इ.का देवलीखेत के प्रधानाचार्य श्री रमेरा चन्द्र भट्ट एवं संकुलसमन्वयक श्री राजीव चन्द्र सिंह खाती उपस्थित रहे अण्डर 14 कब्बड़ी बालक वर्ग में . ग्राम पंचायत सौनी ने एक रोमांचक एवं सघर्ष पूर्ण मुकाबले में देवती खेत को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।

अण्डर 19 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में कुमारी गायत्री बिष्ट प्रथम स्थान पर रही व कुमारी तनुजा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।

अण्डर 14 बालक वर्गगोला फेंक प्रतियोगिता में युवराज सिंह बिष्ट को स्वर्ण एवं तु नुज सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया ।

   ऊण्डर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में निकिता अस्चाल प्रथम आरुषी रावत दितीय व कल्पना विष्ट तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता के रुमापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये गये।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक  राजीव खाती ने सली अतिथियों का ऊभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करे वाले प्रतिभागी अगामी माह में विधान सभा स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।

इस अवसर पर दिलीप गिरी गोस्वामी यशोदा काण्ड़पाल, प्रभात बिष्ट, दीप्ता डांगी, आशा खाती, गीता बंगारी, पूजा आर्या,,जगदीश उपाध्याय ने प्रतियोगिता सम्पादन में सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन मनमोहन देव ने किया।

See also  दुःखद : ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट कर हुए अलग
error: Content is protected !!