रानीखेत। सेना के नरसिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुए स्व० रेनुका भगत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र मानवेंद्र को सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में एक अच्छे स्ट्राइक रेट से दो अर्ध शतक लगाये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने मानवेंद्र को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि मानवेंद्र की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।


