“प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत न्याय पंचायत कफ़ड़ा मे बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

Share the News

विकासखंड द्वाराहाट की न्याय पंचायत कफड़ा में “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत  बहुउद्देशीय शिविर आयोजित।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत/द्वाराहाट। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की भावना के साथ जनपद अल्मोड़ा में प्रशासन गाँव की ओर अभियान निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

इसी क्रम में विकासखंड द्वाराहाट की न्याय पंचायत कफड़ा के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

द्वाराहाट विकासखंड के कफड़ा न्याय पंचायत में लगे शिविर में पहुंचे उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जन जन की सरकार जन जन के द्वार जो कार्यक्रम चला है।

उसी के निमित्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों की जो छोटी छोटी समस्याएं होती थी उनके लिए सबको यहां से दूरस्त दूरस्त क्षेत्रों में जाना पड़ता था।

आज न्याय पंचायत में जितनी भी ग्राम सभाएं है। वहां पर सभी विभागों को बुलाकर, सभी लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है, और इसका लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।

जल जीवन मिशन के बारे मे उन्होनें कहा कि सरकार ने ही घर को नल से जोड़ने का काम किया था, और निश्चित रूप से हम सभी पहाड़ के लोग जानते हैं कि 10 साल पहले तक लोग 2, 3 किलोमीटर चल के पानी लाया करते थे। उस योजना में काम अभी चल रहा है और मैं मानता हूं कि जो छोटी छोटी समस्याएं आ रही है उनका निश्चित रूप से निस्तारण होगा।

वही उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समाधान कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का निवारण करें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आरती किरौला, पलायन आयोग उपाध्यक्ष अनिल शाही, जिला अध्यक्ष धनश्याम भट्ट, विनोद भट्ट, उप जिलाधिकारी सुनिल राज, तहसीलदार धपोला, कैलाश भट्ट, आशुतोष शाही, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

See also  हल्द्वानी : महिला सुरक्षा सुरक्षा के दावे झूठे, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने महिला को धमकाया, चौकी व थाने में नहीं हुई सुनवाई..
error: Content is protected !!