ताड़ीखेत सीएचसी में कांग्रेस का मानवीय पहल: जरूरतमंद मरीजों को रजाइयाँ भेंट, करन माहरा ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Share the News

रानीखेत। ताड़ीखेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताड़ीखेत के तत्वावधान में मानव सेवा और सामाजिक सरोकार की भावना के साथ मरीजों को रजाइयाँ भेंट की गईं।

शीत ऋतु को देखते हुए अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह सेवा कार्य आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में करन माहरा (पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल स्टाफ से संवाद कर आवश्यक सुधारों और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

करन माहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है और मरीजों को बेहतर इलाज के साथ मानवीय संवेदना मिलना चाहिए।

उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहना ही कांग्रेस की विचारधारा है।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं का भी विशेष महत्व होता है। गरीब, असहाय और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना ही सच्ची जनसेवा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताड़ीखेत भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य निरंतर करती रहेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल स्टाफ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंशुल सिरोही, चिकित्सा अधिकारी अंशुल कुमार, फार्मासिस्ट विवेक पांडे, सुधा भट्ट, नर्सिंग अधिकारी शोभा रावत, विनोद बिष्ट, विजेन्द्र गिरी एवं योगेश आर्या ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से मरीजों को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक संबल भी मिलता है।

इस दौरान ग्राम प्रधान किशन अधिकारी (थकुलाड़ी), प्रधान प्रतिनिधि चन्दन बिष्ट (तौड़ा), जितेन्द्र रावत, प्रशांत, कृपाल जीना, धर्मपाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताड़ीखेत ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि जनता की सेवा, पीड़ितों की सहायता और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना ही कांग्रेस पार्टी की पहचान और परंपरा रही है।

See also  रानीखेत महाविद्यालय के चार प्राध्यापक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध पत्र प्रोत्साहन योजना 2024– 25 हेतु सम्मानित
error: Content is protected !!