सनातन संस्कृति व संत समाज के सम्मान की रक्षा हेतु कांग्रेस का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विगत दिनों प्रयागराज में ज्योतिमठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ किए गए दुर्व्यवहार तथा साधु-संतों के अपमान के विरोध में भाजपा एवं उसके नेताओं की जनविरोधी मानसिकता के खिलाफ रानीखेत में एक सांकेतिक मौन उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रानीखेत में यह कार्यक्रम श्री पंचेश्वर महादेव रानीखेत के गेट के बाहर रानीखेत कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम हमारी भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा एवं संत समाज के सम्मान की रक्षा हेतु एक शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त संदेश था। मौन रहकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि संत समाज का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाती है।
इस मौन व्रत उपवास कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ अगस्त लाल साह, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत, विश्व विजय सिंह माहरा, कार्तिक कुमार, उदय कुमार, मन्नू, लवी, अंकुश सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कांग्रेस पार्टी सदैव धर्म, आस्था, संस्कृति और संत समाज के सम्मान के लिए संघर्ष करती रहेगी तथा अन्याय के विरुद्ध चुप नहीं बैठेगी।


