नैनीताल : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेन्द्र का वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

Share the News

उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेन्द्र का हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जजों

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, आज नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के स्वागत के लिए बार सभागार में एकत्रित हुए। मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र दोपहर में बार सभागार पहुंचे, जहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र जी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
वहीं मुख्य न्यायाधीश ने बार को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन से वे आये है और जो गर्मजोशी, स्नेह और उत्साह उन्होंने देखा है, उन्हें लगता है कि हाई कोर्ट बार के साथ उनकी सुनील गावस्कर और चेतन चौहान जैसी साझेदारी रहेगी।

See also  नैनीताल भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट
See also  सोनम सा शातिर कोई नहीं! 9 लाख कैश, लाखों के गहने लेकर गई हनीमून.पलान जानकर होश उड़ जाएँगे

वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस. मेहता ने बताया उत्तराखंड हाईकोर्ट में लंबित केशों की बढ़ती संख्या के साथ ही जजों की कमी सहित फाइलिंग सिस्टम की कमियों से अवगत कराया गया है।

उन्होंने कहा बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं को पूरा विश्वास है कि मुख्य न्यायधीश अधिवक्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दूर करेंगे ताकि अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!