नैनीताल : घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

Share from here

नैनीताल। पहाड़ो में गुलदार के हमले से जान गवाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। क्षेत्र में आये दिन गुलदार की दहशत से लोग परेशान हैं।

मंगलवार देर शाम ओखलढुंगा में गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। आनन फानन में लोगों के पहुँचने तक गुलदार ने महिला को बुरी तरह उधेड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार शांति देवी 49 निवासी ओखलढुंगा बेतालघाट रोज की तरह घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वही पास में घात लगाएं गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।

जब तक लोग कुछ समझ पाते गुलदार ने महिला को बुरी तरह नोच कर मार डाला। आनन फानन में लोगो ने वन विभाग पुलिस को घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुँचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी।

परिवार के मुताबिक शान्ति देवी के दो पुत्र है। उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गुलदार का आतंक है। कहा शनिवार को गाँव मे भैंस को गुलदार ने पंजा मारा था।

वन विभाग पहले ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड लेता तो दुर्घटना होने से रोकी जा सकती थी। 

ग्रामीण भय में जीने को मजबूर हैं विभाग जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर पिंजरा लगाकर पकड़े जिससे भय का माहौल खत्म हो सके।


Share from here
See also  नये साल में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा नीम करोली महाराज के किए दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!