हल्द्वानी : कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने राजपुरा में किया रोड शो , उमड़ा जनसैलाब

Share from here

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के राजपुरा में रोड शो में सैकड़ो लोगों ने शिरकत की ।

इस दौरान पूरे राजपुरा में जुलूस की शक्ल में जनसंपर्क रैली निकली।

कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।

इस दौरान भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए ललित जोशी ने कहा कि हां मैं सुंदरकांड के भरोसे हूं क्योंकि मैं आपकी तरह सर्टिफिकेट संदूक में छुपा कर नहीं रखता ।

आज यह जो भीड़ आप देख रहे हो यह पैसे और शराब से लाई गई भीड़ नहीं है। यह जनता का प्यार है। वही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब समय आ गया है।

जब जनता परिवर्तन के लिए तैयार हो गई है। और हल्द्वानी में मेयर अपना भाई ललित जोशी बनेगा। 


Share from here
See also  उत्‍तराखंड के बेरोजगारों के पास बंपर भर्ती का मौका ; कैबिनेट लगा सकती है मुहर
error: Content is protected !!