नैनीताल : विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए जनता से मांगे वोट

Share from here

नैनीताल में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए कलाढुंगी विधायक बंशीधर भगत ने जनता से वोट मांगे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत पहुंचे जहां पर सरिता आर्या ने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया

भारतीय जनता पार्टी के साथ सुबह नगर पालिका कार्यालय, जल संस्थान, विद्युत कार्यालय, स्टेट बैंक परिसर करने के बाद माननीय विधायक कालाढूंगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री  बंशीधर भगत जी द्वारा पार्टी प्रतियाशी जीवन्ती भट्ट जी के साथ मल्लीताल बाजार में डोर टू डोर संपर्क किया गया।

उसके पश्चात सूखाताल वार्ड में एक नुक्कड़ शभा की गयी उसके पश्चात तल्लिताल बाजार डोर टू डोर करने के बाद तल्लीताल में भी एक नुक्कड़ शभा की गयी।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि 2022 में जब वे शहरी विकास मंत्री रहे थे।

तब उनके द्वारा नैनीताल को 12 करोड़ रुपए शहर के विकाश के लिए दिए गए थे जिसमें से केवल 5 करोड़ का ही उपयोग किया गया।

बाकी के लिए कोई कार्यवाही नहीं हो पाई और ना ही उसे लाने का प्रयास किया गया।

मंत्री जी ने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार,राज्य में भाजपा सरकार लेकिन नैनीताल में चेयरमैन भाजपा का नहीं होना भी एक नैनीताल की जनता के लिए दुर्भाग्य है।

मंत्री जी ने नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को यह भी आश्वाशन दिया कि अगर इस नैनीताल में चेयरमैन भाजपा का आया तो वह एक माह के अंदर ही कर्मचारियों को उनका लंबित वेतन, पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भी भुगतान करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट जी साथ विधायक श्रीमती सरिता आर्य जी, मोहित आर्य ,चुनाव प्रभारी श्री कमल नयन जी,सह प्रभारी श्री योगेश रजवार जी,मंडल अध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट जी, अरविंद सिंह पडियार, शांति मेहरा,विक्रम सिंह रावत,ज्योति ढौंडियाल,गजाला कमाल,रोहित भाटिया,अलका जीना,मीनू बुधलाकोटी,मंजू रौतेला, प्रोफेसर ललित तिवारी,कमलेश ढौंडियाल, विक्रम रावत, हरीश सिंह राणा , नितिन कार्की ,दिग्विजय बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट कलावती असवाल, के एल आर्या, संतोष आर्या,दया किशन पोखरिया,दीवान बिष्ट,संतोष साह, आशीष बजाज,विमल सिंह बिष्ट,मोहित लाल साह,विकाश जोशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share from here
See also  हल्द्वानी : यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी के हस्ताक्षर अभियान में जनता ने कहा अब सड़को में आएगा जनसैलाब
error: Content is protected !!