नैनीताल : भाजपा पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार जीवंती भट्ट ने प्रचार अभियान किया तेज

Share the News

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार  जीवंती भट्ट ने जोरदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। आगामी चुनावों में अपनी उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाया जिसमें किलानी कंपाउंड,ऑल सेंटस्कूल आवास, राजभवन क्षेत्र, सेंट जोसफ स्कूल आवास, सेंट मेरिज स्कूल आवास,एवं कंपाउंड, लॉन्ग व्यू,कैलाश व्यू, कलेक्ट्रेट,जिला न्यायालय ,मॉल रोड आदि जगह पर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया। प्रचार के दौरान उन्होंने नगर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दें, ताकि नगर मे होने वाले विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता नगरवासियों की समस्याओं का समाधान करना और बेहतर प्रशासन प्रदान करना होगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार तेज किया गया है, जिसमें उम्मीदवार ने अपने विचारों को साझा किया और नगरवासियों को चुनावी मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे 100% मतदान करें और सही उम्मीदवार का चयन करें।
बीजेपी उम्मीदवार ने नगर के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क किया और नगरवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि वे चेयरमैन बनते हैं, तो वे नगर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

See also  राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!