रानीखेत : व्यापार मंडल चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए बिके 23 नामांकन फार्म

Share from here

 रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए 23 नामांकन फार्म बिके,सोमवार को होंगे नामांकन

उपाध्यक्ष मे 4 फार्म  और उप सचिव मे 6 फार्म  विक्रय हुए 

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। व्यापार मंडल चुनाव को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में आज नामांकन फार्म एवं मतदाता सूची विक्रय की गई। 

बता दे कि रानीखेत मे व्यापार मंडल के कुल छह पदों के लिए आज 23 नामांकन फार्म खरीदे गए। वही कल सोमवार को नामांकन जमा किए जाएंगे।

वही 21 फरवरी को होने वाले व्यापार मंडल निर्वाचन के लिए आज अध्यक्ष पद के लिए 6, सचिव पद के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 4, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, उप सचिव पद के लिए 6 तथा महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 1 फार्म दावेदारों द्वारा फार्म खरीदा गया।

वही सोमवार 10 फरवरी को निर्धारित समय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जायेगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति महासचिव कुलदीप कुमार, सदस्य जगदीश अग्रवाल उपस्थित रहे।


Share from here
See also  हल्द्वानी : अधिवक्ताओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को दिया समर्थन,रोड शो में नहीं पक पाई भाजपा की खिचड़ी: ललित जोशी
error: Content is protected !!