ग्रामीणों ने भूमाफिया के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

Share the News

अल्मोड़ा। फलसीमा जमीन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने गांव में सभा की। साथ ही चेतावनी दी कि वह किसी भी दशा में गांव की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे।

ग्रामीण गांव में एकत्र हुए यहां उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भू-माफिया को बचाने के लिए उसके खिलाफ बहुत साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि जो लोग गांव में आकर अशांति फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने भूमि की खरीद फरोख्त में लिप्त स्थानीय दलालों पर कार्रवाई की भी मांग की।

बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार भू-माफिया और पूंजीपतियों को संरक्षण देकर उत्तराखंड के जल, जंगल, ज़मीन की लूट खसोट कर रही है।

जिसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। बैठक में लक्ष्मण सिंह, दीवान सिंह, बलवंत सिंह, विनोद सिंह, किशन सिंह बिष्ट, ममता जोशी, ममता बिष्ट आदि रहे।

See also  रानीखेत : बजीना के देवी मन्दिर में माता रानी के जागरण का किया गया आयोजन
error: Content is protected !!