अल्मोड़ा : बसभीड़ा ग्राम पंचायत में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित

Share from here

चौखुटिया(अल्मोड़ा)। खंड विकास अधिकारी महोदया के सहयोग से दिनांक 22 मई 2025(बृहस्पतिवार) को विकासखंड चौखुटिया के ग्राम पंचायत बसभीड़ा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डी.डी.यू.जी.के.वाई.) के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों तथा रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी देना था।

शिविर में जिला परियोजना प्रबंधक (डी.डी.यू.जी.के.वाई.) श्री रमेश शाह, ग्राम प्रधान बसभीड़ा श्री टी. एस. तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी  टी.एस.बिष्ट, ग्रा.प.वि. अधि. श्री मनोज उपाध्याय, एवं इनोवर्स इंफो लर्निंग (डी.डी.यू.जी.के.वाई., अल्मोड़ा) के स्टेट हेड श्री अरविन्द पाण्डेय उपस्थिति रहें|

सभी वक्ताओं ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उपस्थित ग्रामीणों को रोजगार एवं कौशल विकास के महत्व को समझाया एवं 09 बालिकाओं ने सिलाई प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण कराया।

ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भागीदारी की और योजना से जुड़ने की रुचि दिखाई।


Share from here
See also  अल्मोड़ा : महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला में 12-दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!