राजस्थान। भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
हादसा इतना भीषण था कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की छत उड़ गई, दरवाजे और साइड पिलर चकनाचूर हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा भरतपुर के इटावा क्षेत्र में हुआ, जब कुंभ से लौट रही स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
ौऔ पंपइस दर्दनाक हादसे में उटारदा निवासी लीला देवी, बिजवारी निवासी बच्चू सिंह और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक मोहन सिंह और राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के शव उनके गांव भेजे जा चुके हैं, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बिजवारी गांव के रहने वाले बालकृष्ण ने बताया कि बच्चू सिंह और कमलेश का कुंभ जाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन उनके दामाद मोहन सिंह ने उन्हें जाने के लिए कहा तो वे खुशी-खुशी तैयार हो गए।
गांव से निकलते वक्त उन्होंने वादा किया था कि वे सबके लिए पवित्र जल और प्रसाद लेकर आएंगे, लेकिन किसे पता था कि वापस उनकी अर्थियां आएंगी।
एक गलती ने तीन जिंदगियां छीन ली
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देखा और गाड़ी सीधी जाकर भिड़ गई।
प्रशासन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं।