चमोली। देवाल ब्लॉक के तलोर मे दो दिवस के fln फ़ॉलो अप के दूसरे दिन की ट्रेनिंग का समापन हो गया।
इस ट्रेनिंग मे 4 ग्रुप मे सभी ट्रेनरो द्वारा भिन्न मॉडल और चार्ट बनाये गये और ग्रुप द्वारा प्रस्तुति करण भी किया गया जिसमे संकुल सामन्यक़ हरीश तोरतियाल और संकुल प्रभारी हरेन्दर लिंगड़ी द्वारा समापन किया गया।
जिसमे पंकज बिरोड़िया और नन्द किशोर मिश्रा द्वारा भाषा चुनौतीय और समाधान ltm बनाया गया और हरीश खाती विजय जोशी द्वारा मैथ की चुनौतीय और समाधान और सपना रावत सरिता सागर डोंडियाल मैडम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टॉपिक पर प्रस्तुकारण दिया गया।
रविन्दर पाण्डेय विकास सेक्ससेना द्वारा प्राथना सभा का प्रस्तुति करण किया गया और इस फॉलोअप से लोग अपने विद्यालय मे जो खामिया है उसको दूर किया जाएगा।