स्पा सेंटरों पर पुलिस कार्रवाई से मची खलबली, 35 स्पा सेंटर का किया चालान

Share from here

स्टाफ व ग्राहकों का रिकॉर्ड नहीं किया गया था मेनटेन, कुछ जगह लाइसेंस एक्सपायरी

देहरादून। कार्रवाई के बावजूद स्पा सेंटर नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने स्पा सेंटरों के आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए, जिसके चलते पुलिस ने 135 स्पा सेंटरों में पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाला।

इस दौरान 35 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटरों का चालान किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा अनियमितताएं दूर नहीं की गई तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की विभिन्न टीमें शनिवार को स्पा सेंटराें में पहुंची और रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया।

एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस ने 147 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की

चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 147 स्पा सेंटरों की चेकिंग करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गई।

इस दौरान कुछ स्पा सेंटर ऐसे थे, जहां पर नया स्टाफ रखा गया है, लेकिन उसका सत्यापन नहीं कराया गया है। वहीं कुछ ऐसे भी पाए गए हैं कि जहां पर ग्राहक के आने व जाने का समय नोट नहीं किया गया और कहीं लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया हुआ था।

इस दौरान स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 35 स्पा सेंटरों के चालान किए गए। सभी स्पा संचालकों को अपने दस्तावेजों को दुरुस्त रखने, स्पा सेंटरों नियमों के तहत ही संचालित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधियां मिलने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गई।

पुलिस की चेकिंग के दौरान स्पा सेंटरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस की टीमें जब स्पा सेंटरों में पहुंची तो उन्होंने पहले ही दूसरे स्पा सेंटरों में सूचना दे दी।

10 हिस्ट्रीशीटर हुए गायब, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की ओर से जनपद में 92 तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, इसमें से 10 हिस्ट्रीशीटर भूमिगत हो गए हैँ। इनमें से दो हिस्ट्रीशीटरों का अता पता नहीं है जबकि आठ हिस्ट्रीशीटर जनपद छोड़कर कहीं और चले गए हैँ।

अब पुलिस गायब हुए इन हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि गायब हुए हिस्ट्रीशीटर कहां और क्या कर रहे हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जाए।

नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि जो नशा तस्कर लगातार तस्करी में संलिप्त है, उसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए और निगरानी रखी जाए।

जनपद के थानों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 92 तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली। 28 फरवरी को एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में टीम गठित कर सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

पुलिस टीमों ने सभी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी वर्तमान स्थिति व उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई तो सभी थाना क्षेत्र में 79 हिस्ट्रीशीटर मौजूद मिले, जोकि वर्तमान में छोटे मोटे कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा तीन हिस्ट्रीशीटर जेल में और आठ हिस्ट्रीशीटरों के जनपद से कहीं और चले जाने जबकि दो हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।


Share from here
See also  महिला अधिकारी को विकलांगता कोटे से मिली नौकरी, लेकिन मंच पर जमकर किया डांस
error: Content is protected !!