ATM से पैसे की जगह निकलेगा अनाज! 24×7 मिलेगी सेवा, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Share from here

देशभर में ATM से पैसे निकालने का काम किया जाता है। जहां से आप अपने बैंक खाते में जमा पैसों को एक लिमिट में निकाल सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से पीएफ का पैसा निकालने के लिए भी ATM के इस्तेमाल पर बात की जा रही है।

क्या आप जानते हैं कि इस मशीन से पैसों के अलावा अनाज भी निकलता है? जी हां सही सुना आपने, अब ऐसी मशीनों से राशन भी निकाला जाएगा, जिसके बाद से राशन की दुकानों पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। जानिए यह सर्विस कहां पर दी जा रही है? इन मशीनों से कितना राशन निकाला जा सकता है?

क्या है ग्रीन राशन मशीन?

सरकार ने सस्ते और फ्री राशन के लिए कई राशन कार्ड बनाए हैं। जिससे कार्डधारक परिवार के सदस्यों के मुताबिक राशन ले सकते हैं। इसके लिए उनको राशन की दुकान पर जाना होता है। जहां पर कई बार लंबी लाइनें लगी होती हैं।

इन्हीं लाइनों में लगे बिना राशन देने के लिए इन नई ग्रीन एटीएम मशीनों को लगाया गया है। जिनके जरिए कुछ जानकारी देकर राशन लिया जा सकता है। यह मशीन एक दिन में 30 क्विंटल गेहूं और चावल निकाल सकती है। यह राशन मशीन एकदम ATM मशीन की तरह ही दिखती हैं।

हाल ही में राशन मशीन उत्तराखंड में कई जगह पर लगाई गई है। चार ग्रीन एटीएम देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर में लगाई गई हैं। जिसको लेकर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। राशन विक्रेताओं को भी इसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई।

यह इकलौता राज्य नहीं है, जहां पर ये मशीनें लगाई गई हैं। इससे पहले ओडिशा सरकार ने ‘राइस एटीएम’ नाम से यह सुविधा शुरू की थी। इसके अलावा, हरियाणा के गुरुग्राम में साल 2021 में देश का पहला ग्रीन एटीएम लाया गया था, जहां पर 24 घंटे गेंहू और चावल निकाला जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

ग्रीन एटीएम को इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपके पास राशन कार्ड का होना जरूरी है। इसका नंबर डालने के बाद पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी। जिसमें कितना गेहूं-चावल दिया जाना है, इसका ऑप्शन खुलकर सामने आएगा।

जितना अनाज चाहिए वह डालने के बाद प्रोसेस करना होगा। जिसके बाद मशीन से अनाज बाहर निकल आएगा। जल्द ही इन मशीनों को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।


Share from here
See also  निकाय चुनावों के निष्पक्ष आयोजन को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
error: Content is protected !!