क्षेत्रवासियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सरकारी कार्यों का लाभ उठाया।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखंड ताड़ीखेत के श्रृद्धानन्द खेल मैदान मे आज एक वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आनंद सिह बिष्ट व प्रशासक हीरा रावत ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिसके बाद विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने शिविर मे विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉलों का निरीक्षण किया। वही शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सरकारी कार्यों का लाभ उठाया।
बता दे कि क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां आए लोगों को मायूसी के साथ न लौटना पड़े, बल्कि जो समस्याएं वें यहां लेकर आए हैं उनका समाधान करें।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए, इस शिविर का उद्देश्य भी यही है कि सरकारी कार्यों का लाभ लोगों को उनके निकट जाकर दिया जाए। इसलिए अधिकारी शिविर के महत्व को गंभीरता से लें। वही शिविर में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों ने स्टाल लगाए।
इन स्टालों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया। वही शिविर मे क्षेत्रीय जनता की जो शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित पंजीकृत हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा जो शिकायतें तत्काल निस्तारित न हो सकी, उन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि आज बहुउद्देशीय शिविर में लंबे समय से जनता की मांग थी कि छोटी मोटी समस्याएं हैं, जैसे जल निगम, जल संस्थान, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, बिजली विभाग तमाम विभागों से संबंधित जो लोगों की समस्याएं थी। जिनका समाधान नहीं हो पा रहा था, उनके समाधान के लिए हमारी सरकार द्वारा “सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम” के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग 6 दर्जन समस्याओं का समाधान यहा पर हुआ, बहुत से लोगों को दवाईयां निःशुल्क बांटी गई, बहुत से लोगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अलावा हमारे तमाम विभागों के अधिकारियों के विकास कार्यों पर आज चर्चा की गई।
आज अपने यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस प्रकार हमारी सरकार जनता के द्वार जाकर जनता के दुख दर्द को जानकर मौके पर उनका त्वरित निदान करने का प्रयास कर रही हैं, वो बहुत सराहनीय है।
स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय नागरिक चिकित्सालय रानीखेत के बारे मे विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने बताया कि मेरे विधायक बनने से पहले तक यहां के जो सुपरिटेंडेंट थे उनके बैठने की व्यवस्था तक नहीं थी, शौचालय की भी व्यवस्था बहुत खराब थी। लेकिन अब इस बीच वहां काफी सुधार हुआ है। जब हम विधायक बने थे तो यहां करीब 15, 16 डॉक्टर थे, आज यह पर लगभग 33 डॉक्टर हैं।
कुछ डॉक्टरों के स्थानांतरण का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन मैने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, और उनका स्थानांतरण अभी रुक गया है। विधायक ने बताया कि मैने स्पष्ट रूप से यहां के सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया है, कि यहां से किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से रेफर न किया जाए। अगर रेफर करते हैं तो उसका कारण स्पष्ट किया जाए, और अनावश्यक रेफर करने पर सख्त कारवाई की जाएगी, ऐसा कुछ निर्देश उन्हें पहले भी दिया जा चुका है।
वही आपदा से कुछ नुकसान हमारी अस्पताल की दीवार (बाउंड्री वॉल) को हुआ था, उसके लिए जिलाधिकारी से हमारी बात हुई है, और शासन लेवल पर स्वास्थ्य मंत्री से भी हमने उस बारे में अनुरोध किया है।
उसके लिए धन स्वीकृत होने की जल्दी संभावना है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही अस्पताल का जो क्षतिग्रस्त पार्ट है उसका निर्माण किया जाएगा, और बहुत जल्द हमारा जो हॉस्पिटल है, वो यथावत पूर्ववत चलने लगेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील राज, प्रशासक विकासखंड ताड़ीखेत हीरा रावत, मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, मुकेश पाण्डेय, राम सिंह रावत, मंजीत भगत, ध्यान सिंह नेगी, शंकर बुधौडी, प्रदीप बिष्ट, प्रमोद रावत, सुरेश फर्त्याल (सोनू), जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत, तहसीलदार समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।