पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला मे बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला मे आज बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख भिकियासैंण हिमानी नैनवाल, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत नेे सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वही छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंगारंग प्रोग्राम कर सभी का मन मोह लिया। जिसके बाद प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
विधायक प्रतिनिधि हिमानी नैनवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि मैं विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों द्वारा आधुनिक तकनीक प्रयोग से शिक्षा दिये जाने पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई व शुभकामनाएं देती हूं। वही उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय मे एक कक्ष बनाने की घोषणा की।
प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने कहा कि ये वार्षिकोत्सव आज हमारे विद्यालय में मनाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में लगभग 14,500 पीएम श्री विद्यालयों की घोषणा की गई है।
उसमें पूरे अल्मोड़ा जिले में एकमात्र हमारे विद्यालय का चयन हुआ है। आज वार्षिकोत्सव और स्पोर्ट्स डे के साथ मनाया गया।
इसमें हमारे विभागाध्यक्षों को बुलाया गया, और हमारे विधायक प्रतिनिधि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख भिकियासैंण हिमानी नैनवाल आए। वही नगर पालिका के अध्यक्ष अरुण रावत और उनके सभी सभासद यहां पर पहुंचे।
मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इतना लम्बा समय दिया। क्योंकि प्रोग्राम बहुत लंबा था, और जो नन्हे मुन्हें बच्चे थे, उन्होंने भी इसको देखा, और अभिभावकों ने इसको देखा, और सभी ने इसको सराहा।
प्रधानाचार्य राम सिंह जनी ने बताया कि हमारे विद्यालय मे अभी लगभग 97 बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यहां की जो शिक्षिका है, उनकी बच्ची भी यहां पड़ती है, और हमारे एक प्रोफेसर साहब के दो बच्चे भी यहां पर अध्ययनरत है। इससे पहले जिन दो बच्चों के पिता डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर थे।
जिसके बाद उनका ट्रांसफर होने के कारण कक्षा 4 और 5 में से उन्हें जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे 18 बच्चें राजीव नवोदय विद्यालय और हिम ज्योति स्कूल में निकले हुए हैं।
वही हमारे बच्चे प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर “सपनों की उड़ान” प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी करते हैं, और अव्वल भी आते हैं।
इस अवसर पर सभासद नीमा मेहरा, सभासद शीला अधिकारी, सभासद शंकर दत्त बुधोड़ी, सभासद सुन्दर सिंह कुवार्बी, प्रशासक राजेश कुमार, कमलेश बोरा, किशोर जोशी, मनोज पाठक, दिनेश भंडारी, तारी राम, ललित तिवाड़ी, टीका आर्या, इमराना परवीन, मोहनी नेगी, प्रेमा बिष्ट, यशोदा काण्डपाल, विजय चन्द्र, दीप पंत, कृष्ण कुमार सती, प्रकाश तिवाड़ी, हरीश रौतेला, ललित पालीवाल, बलवन्त सिंह नेगी, यशपाल अधिकारी, कबिन्द्र सिंह कुवार्बी, कमलेश कुमार, भोजन माता हेमा रावत, प्रेमा कुबार्बी, विद्यालय के बच्चे, अभिभावक सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।