नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा होली जुलूस का आयोजन,खूब उड़ा अवीर गुलाल

Share from here

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा होली जुलूस का आयोजन किया गया

जुलूस में खूब उड़ा अवीर गुलाल सरोवर नगरी हुई रंगों से लाल

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राम सेवक सभा के द्वारा 29 वा होली महोत्सव का किया जा रहा है जिसमें आज सभा द्वारा होली जुलूस का आयोजन किया गया जुलूस राम सभा सभा प्रांगण से होकर पूरे बाजार में होकर गुजरा जुलूस के दौरान महिलाएं और बच्चे व पुरुष होली के रंग में झुमते नजर राम सेवक सभा की ओर से निकाले गए होली जुलूस में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा।

होली जुलूस में लोग जमकर मस्ती में झूमते गाते नजर आने के साथ ही एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए तो वही आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने स्वांग परंपरा को भी जीवंत किया।

होलियारों में पारंपरिक होली गायकी के साथ जो नर जीवे खेले फाग..कहकर आशीष देकर नैनीताल सहित देश वासियों के लिए खुशहाली की कामनाएं की।
कार्यक्रम करने के की तरफ से पुरुष होल्यारों ने इस बार दो कुंटल हवा में रंग उड़ाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल के अलग अलग रंगों से रंग दिया ।

महिलाएं भी होली के इस आयोजन में पीछे नहीं रहीं । महिलाओं ने सड़क में नाचते गाते हुए वर्षों पुराने के माहौल को जीवंत कर दिया ।

उसके साथ ही रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन होगा और 15 तारीख को छडड़ी के साथ के साथ होली का समापन होगा। जुलूस में पुलिस प्रशासन की अहम योगदान रहा ।

इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार शाह, जगदीश तिवारी महासचिव, कोषाध्यक्ष विमल शाह, विमल चौधरी भीम सिंह कार्की, कैलाश जोशी मुकुल जोशी भुवन बिष्ट, आशु बोरा, गिरीश जोशी मक्खन, प्रोफेसर ललित तिवारी , आनंद बिष्ट, मिथिलेश पांडे, दिनेश भट्ट, देवेंद्र लाल शाह, हिमांशु जोशी, नगर पालिका सभासद मुकेश कुमार जोशी मंटू सभासद रमेश प्रसाद, हरीश तिवारी, किरन शाह एस ,आई, दीपक बिष्ट चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल गोलू आदि पुलिसकर्मी और लोग और महिलाएं जुलूस में उपस्थित थे।


Share from here
See also  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने चलाया "ऑपरेशन रोमियो" अभियान
error: Content is protected !!