अल्मोड़ा : भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 65 लाख

Share the News

अल्मोड़ा। बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 16 दिनों के भीतर 65 लाख रुपये से ज्यादा रुपये ठग लिए।

दोनों को बाल अपरहण गिरोह में शामिल होने की बात कहकर डराया गया।
पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक,पोखरखाली निवासी 80 वर्षीय पूरन चंद्र जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सेवानिवृत्त सैनिक हैं। 23 मार्च को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आईं।
कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह से जुड़ी हुई है। डरा-धमकाकर कॉलर ने उनके बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद 3.40 लाख रुपये की डिमांड की।

बुजुर्ग होने के कारण उन्होंने पोखरखाली में ही रहने वाली स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड अपनी बहन भगवती पाण्डे की मदद ली। 24 मार्च को रकम कॉलर के बताए खाते में डाल दी।

बहन के बारे में पूरी जानकारी ली और उनके बच्चों को भी जेल भेजने की बात कहकर रकम ऐंठनी शुरू कर दी। सात अप्रैल तक आरोपियों ने दोनों को डिजिटल अरेस्ट कर सात किस्तों में 62,26,047 रुपये ट्रांसफर करवाए।

See also  नशेड़ी प्रेमी के लिए मर्चेंट नेवी में अधिकारी पति का किया कत्ल, कैसे सौरभ पर बेरहम हुई मुस्कान
error: Content is protected !!