नैनीताल : भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे कैंची धाम व नैनीताल, पर्यटक घंटो जाम फंसे रहे जाम में

Share the News

नैनीताल भारी संख्या में पर्यटक  घूमने के लिए पहुंचे 

नीम करोली महाराज के दर्शन करने के लिए घंटो जाम में फंसे रहे पर्यटक। 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। वीकेंड की छुट्टी के चलते नैनीताल पहुँचने वाले पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही के चलते नगर में जाम की स्थिति बनी हुई है।

नैनीताल भवाली मार्ग में कई किलोमीटर जाम लगा रहा तो वही कैंची धाम बाबा नीब करौली महाराज के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालु नैनीताल-भवाली मार्ग में घन्टो जाम में फंसे रहे।

वही भवानी में टैक्सी वाहन चालक शटल सेवा के 50 रुपए तय हुआ है लेकिन टैक्सी वाहन चालक पर्यटकों से ₹300 वसूल रहे हैं।जिससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

       पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सेंटोरियम के समीप बनी पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक भेजा जा रहा ताकि अनावश्यक लगने वाले जाम को कम किया जा सके।

वही घन्टो जाम में फंसे लोगों का कहना है कि घन्टो जाम में फंसने के बाद उन्हें पैदल चलकर आना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

See also  हल्द्वानी : वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में दस्तावेज लेखकों का रजिस्ट्री दफ्तर में धरना  प्रदर्शन
error: Content is protected !!