‘बॉयफ्रेंड से मर्डर करवा दूंगी.’ पत्नी का टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पाया सौरभ, फांसी लगाकर दे दी जान; घरवालों ने लगाए आरोप

Share the News

पत्नी और सास से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जान से मारने की देती थीं धमकी

सहारनपुर में शनिवार को एक पति ने पत्नी के अफेयर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के मंडी थाना क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि 28 वर्षीय युवक सौरभ की शादी 2019 में नानोता की रहने वाली शालू नामक युवती से हुई थी और उनका एक पांच वर्षीय बेटा भी है।

सहारनपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मंडी कोतवाली इलाके के श्यामपुरी मोहल्ले में पत्नी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक का नाम सौरभ था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया।

सौरभ के परिजन ने मृतक की पत्नी शालू, उसकी सास ममतेश और शालू के एक दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. परिजन का आरोप है कि शालू का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था।

वे सौरभ पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वह अपनी हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर उनके साथ घर जमाई बनकर रहे. इसी बात को लेकर शालू सौरभ को लगातार टॉर्चर कर रही थी।

सौरभ के परिजन ने पत्नी पर लगाए ये आरोप

परिजन ने यह भी बताया कि शालू कई अन्य युवकों से भी संपर्क में थी और उनसे फोन पर बात किया करती थी. इतना ही नहीं, वह अक्सर सौरभ को अपने बॉयफ्रेंड से मरवाने की धमकी देती थी और उसके सामने ही अपने बॉयफ्रेंड से बात किया करती थी।

सौरभ ने इस प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. सौरभ की इस मामले में शनिवार को तारीख थी, जिसके डर से उसने यह घातक कदम उठा लिया।

सौरभ के परिजन ने उसकी पत्नी शालू, सास ममतेश और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सौरभ की पत्नी शालू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं. सौरभ और शालू के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सौरभ की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है, जो अब अनाथ हो गया है।

See also  भीमताल :  वार्ड 3 से निर्दलीय दल प्रत्याशी सभासद पूरन बृजवासीने किया नामांकन, बताई प्राथमिकताएं
error: Content is protected !!