रानीखेत। कांग्रेस कैम्प कार्यालय में आहूत बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश पांडेय की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के समक्ष निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत द्वारा पार्टी हित में बड़ा हृदय दिखाते हुए।
बसंत नेगी की धर्मपत्नी व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य मीनाक्षी नेगी को क्षेत्र पंचायत मकड़ों (२) से पूर्व प्रमुख रचना रावत का नामांकन पत्र वापस लेने का वायदा करते हुए मीनाक्षी नेगी को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा।
जिसके लिए पूरी कांग्रेस कमेटी ने हीरा सिंह रावत के विराट हृदय के लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद ज्ञापित किया।

