रानीखेत : विकासखण्ड ताड़ीखेत मे प्रथम क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित

Share the News

विकासखण्ड ताड़ीखेत मे प्रथम क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत मे ब्लाक प्रमुख बबली मेहरा की अध्यक्षता मे ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम ताड़ीखेत पहुचने पर ब्लाक प्रमुख बबली मेहरा ने अतिथि का स्वागत किया।

बता दे कि क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो ने विभिन्न योजनाओ के बारे मे विभागीय अधिकारीयो से कई समस्याओ पर अपने सवाल पूछे। जिसमे सभी विभागीय अधिकारीयो द्वारा उन सभी सवालो का जबाव व जानकारी दी गई।

बैठक मे पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली की समस्या छायी रही। जहा आज भी कई ग्राम सभा पेयजल के लिए परेशान रहती है। वही बैठक मे कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जल संस्थान पर पानी के वितरण के लिए कई आरोप लगाए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कालनू महेन्द्र सिंह फर्त्याल ने बैठक मे चौबटिया नागपानी ध्योली मोटर मार्ग का विषय उठाया। जिसमे विभाग द्वारा यह बताया गया कि यह ए1 भूमि है। जिस कारण इसमे मोटर मार्ग निर्माण मे कुछ दिक्कत आ रही है।

वही बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभात नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे सही समय पर ग्रामीण जनता को राशन वितरण नही हो पा रहा है। इस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि हर महिने की 07 तारीख को राशन डीलर के पास राशन पहुच जाना चाहिए। जिससे समय पर ग्रामीणों को राशन वितरण हो सके।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने कहा कि आज नवनिर्वाचित हमारे क्षेत्र पंचायत के सदस्यगण, प्रमुखगण चुने गए हैं, उनकी पहली बीडीसी की बैठक ब्लॉक में हुई। यह पहली मीटिंग थी, तो काफी प्रस्ताव आए और समस्याएं भी आई।

वही सम्बंधित विभाग से अधिकारीगण भी उपस्थित थे। तो उनसे विचार-विमर्श हुआ और साथ ही साथ विभागों को दिशानिर्देश दिए गए कि जिस प्रकार से भी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जा सकता है उसको पूरा करें।

खण्ड विकास अधिकारी तारा चंद ने कहा कि आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ताड़ीखेत में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। वही प्रथम बैठक का आयोजन सभी ब्लॉकों में किया जा रहा है। इसी क्रम में हमारे विकासखण्ड में भी बैठक आयोजित की जा रही है। हमारे ब्लॉक मे अब तक 18 ग्राम पंचायतें गठित हुई है।

उनके ग्राम प्रधान व 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी यहां पर उपस्थित हैं। इस बैठक के आयोजन में सयुंक्त मजिस्ट्रेट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है। वही बैठक में सभी विभागों को हमारे द्वारा सूचित किया गया था कि आप निगत समय 11 बजे उपस्थित रहे, सभी विभाग खंड स्तरीय अधिकारी यहां पर उपलब्ध है।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अगली बैठक ढाई तीन महीने के बाद पुनः की जायेगी। आज की मीटिंग में अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान नये हैं, तो उनको अपनी बात रखने का अवसर मिला। बैठक शांतिपूर्वक चल रही है। सब अपनी अपनी बात रख रहे हैं क्योंकि उनका दायित्व है कि वो अपने क्षेत्र की समस्याओं को हम तक पहुंचाए।

विकासखंड में जो हम लोग नियुक्त हैं वो उनके सहयोग से योजनाओं का इंप्लीमेंटेशन सही ढंग से करें ताकि हम जनहित के कार्य को समयबद्ध रूप से कर पाए, उसके लिए हम भी पूरा प्रयास करेंगे कि हम जनप्रतिनिधि का सहयोग ले और उनकी अपेक्षाओं के अनुसार हम उनकी अपेक्षा पर खरा उतरें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा, ज्येष्ठ उप प्रमुख सोनी भगत, कनिष्ठ उप प्रमुख जीवन चन्द्र, पूर्व ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य रचना रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह फर्त्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज माहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभात सिंह सहित ग्राम प्रधान व सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  अल्मोड़ा : महाविद्यालय सल्ट की ‘यूथ रेड क्रॉस इकाई’ द्वारा विश्व जल दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
error: Content is protected !!