रानीखेत – रामनगर मोटर मार्ग पुलिया टूटने से बंद

Share the News

रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग ताड़ीखेत के पास पुलिया टूटने से बंद।

यातायात चलाने के लिए कार्य प्रगति पर।

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। ताड़ीखेत के पास कल सुबह पुलिया टूटने से रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग बंद हो गई थी। जिसमे कल से ही लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड की देखरेख मे कार्य चल रहा है।

बता दे कि इस समय उत्तराखण्ड मे भारी बरसात के चलते कई रोड़ टुटी हुई है। वही कल सुबह रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग ताड़ीखेत के पास पुलिया टूटने से बंद हो गई थी।

See also  उत्तराखंड में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतार दिया मौत के घाट

जिस कारण रानीखेत का सौनी तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कट गया। वही सौनी क्षेत्र से हो रही दूध की सप्लाई पर भारी प्रभाव पडा है।

जिसके बाद कल से ही लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रानीखेत के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता सहित विभाग के ठेकेदार रोड़ को सुचारू रूप से यातायात चलाने के लिए कार्य कर रहे है। वही आज सुबह से ही जेसीबी मशीन द्वारा कार्य चल रहा है।

अधिशासी अभियन्ता दीप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अभी हम इसमें यातायात चालू करने के लिए हमने मशीन लगा दी है। हमारा मैटीरियल पहुंच गया है।

हम लोग कोशिश कर रहे है कि आज रातभर इसमें काम करके कल तक इसको चालू करने के प्रयास में हैं।

हम कोशिश करेंगे कि कल तक इसमे यातायात चालू हो जाए। 

error: Content is protected !!