सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली व वृक्षारोपन का आयोजन किया गया 

Share the News

सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली व वृक्षारोपन का आयोजन किया गया 

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध मे जवानों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के लिये अपने प्राण निछवार करते हुए विजय प्रापत कि गई।

जवानों के बलिदान व पराक्रम को याद करते हुए सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का आयोजन सीमांत मुख्यालय रानीखेत से गांधी चौक रानीखेत बाजार तक किया गया।

रैली को उप महानिरीक्षक श्री दुर्गा बहादुर सोनार, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने जवानों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य व पर्यावरण हमारे जीवन व हमारी धरती के आधार है और साईक्लिंग करना तथा पैदल चलना अच्छे स्वास्थ्य हेतु बहुत आवश्यक है तथा इन्हें दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए ।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, के अधिकारियों/जवानों एंव स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा साइकिल रैली में भाग लिया गया।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ही सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के कार्मिकों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के परिसर में वृक्षारोपन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के बाल वृक्षों जैसे देवदार, बाज, माल्टा, तेजपत्ता, काफल, व रीठा आदि 400 पौधों का पोधारोपन ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय के परिसर में किया गया।

इस अवसर पर (कमांडेंट)  जयंत कुमार शर्मा ,  संजीव डिमरी सहायक कमांडेंट नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्राचार्य  डी एस रावत  रश्मी पांडे प्रतिभा रावत स्कूल के 60 विद्यार्थी व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूरी भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।

पौधारौपण कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों के महत्व व जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।

See also  हल्द्वानी :कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, सभी नेता दिखे एकजुट
error: Content is protected !!