अल्मोड़ा : महाविद्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन

Share the News

 अल्मोड़ा। महाविद्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ चंद्रा गोस्वामी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ ऋतिका गिरी गोस्वामी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान, प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर प्रदान करती है।

साथ ही उन्होंने इंटर्नशिप की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ निधि गोस्वामी ने छात्र छात्राओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर इतिहास विभाग प्रभारी डॉ गरिमा पांडे तथा महाविद्यालय के अध्ययनरत व भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

See also  रासायनिक संरचना चित्रण पर ऑनलाइन कार्यशाला: रसायन विज्ञान की दक्षता और शोध में नवाचार को प्रोत्साहन
error: Content is protected !!