उत्तराखंड में हादसा : बारातियों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और दो घायल

Share the News

ऋषिकेश। गूलर-मोटर मार्ग पर बुधवार रात बरातियों की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए।

सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के गुमानीवाला से एक बरात टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक में दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी।

See also  हल्द्वानी : मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी का एसएसपी प्रहलाद मीणा ने किया खुलासा

बरात में शामिल विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23), आशीष कलूड़ा (26), तनुज पुंडीर (26) व निखिल रमोला (21) स्कॉर्पियो से नाई गांव जा रहे थे। रात करीब आठ बजे गूलर से 18 किमी पहले कुंडिया गांव के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि वाहन में सवार निखिल ने हादसे की जानकारी अपने दोस्त को फोन कर दी और गूगल लोकेशन भी भेजी।

See also  हल्द्वानी : ललित जोशी ने भाजपा पर आईटीआई गैंग की शरण में होने का लगाया आरोप

इस सूचना के आधार पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

एसडीआरएफ में तैनात निरीअ नेक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम के पहुंचने तक विमल, राहुल और आशीष की मौत हो चुकी थी, जबकि निखिल व तनुज गंभीर घायल हैं।

error: Content is protected !!