अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने चुनाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

Share from here

अल्मोड़ा। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आज रानीखेत, भिकियासैंण, चौखुटिया तथा द्वाराहाट पहुंचकर चुनाव संबंधित तैयारियों का जायजा लिया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी रानीखेत पहुंचे। यहां उन्होंने मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में पहुंचकर स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल आदि व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी चिलियानौला नगरपालिका तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करना प्रशासन का कार्य है इसलिए सभी प्रक्रियाओं में निष्पक्षता रहे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए तथा जो भी उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाए।
यहां अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, तहसीलदार हेमंत मेहरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

तत्पश्चात जिलाधिकारी भिकियासैंण नगर पंचायत के निकाय चुनाव की तैयारियों को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी सीमा विश्वकर्मा से चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर कहा कि जो काम अभी नहीं हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता एवं तत्परता से पूरा किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के साथ क्षेत्र के विभिन्न मामलों को लेकर भी चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चौखुटिया तथा द्वाराहाट नगर पंचायत पहुंचकर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। यहां निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था रखी जाए तथा बूथों पर बिजली, पानी, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
यहां उपजिलाधिकारी द्वाराहाट एवं रिटर्निंग अधिकारी चौखुटिया नगर पंचायत सुनील कुमार राज, रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट नगर पंचायत एवं उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।


Share from here
See also  पेड़ लगाने के पैसों से खरीद लिए आईफोन और लैपटॉप, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से मांगा जवाब
error: Content is protected !!