अल्मोड़ा : आज़ादी मनाने का अत्भुत उदाहरण है मानिला देवी मंदिर पर लगने वाला मेला

Share the News

जनता द्वारा देश की आज़ादी मनाने का अत्भुत उदाहरण है मानिला देवी मंदिर पर लगने वाला मेला

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। मानिला देवी मंदिर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, देश की आज़ादी के 79वीं वर्षगांठ पर मानिला देवी मंदिर पर आज स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 09 बजे मानिला मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत तथा महंत दत्त गिरि जी महाराज के द्वारा संयुक्त रूप से झण्डा रोहण किया गया। उसके पश्चात सामुहिक रुप से राष्ट्रगान गाया गया और भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंजने लगा।

जनता को सम्बोधित करते हुए तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, आज पूरे देशभर में आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है सबसे बड़ा आयोजन दिल्ली के लाल किले में हो रहा है। जहाँ भारत के महामहिम राष्ट्रपति देश की जनता को सम्बोधित कर रहे हैं।

इसी प्रकार राज्यों की राजधानी से लेकर जिला व तहसील मुख्यालयों के साथ साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी देश की आज़ादी मनाये जाने का यह एक तरह से सरकारी कार्यक्रम बन गया है।

परन्तु जनता द्वारा देश की आज़ादी मनाने का ऐसा अनूठा उदाहरण अन्यत्र कही देखने को नहीं मिलता। इस क्षेत्र के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचे सिंह अधिकारी, नरपत सिंह मेहरा, महंत कृष्णानन्द गिरि जी महाराज, शिक्षाविद पंडित गोपाल दत्त वैला सरीखे लोगों ने इस स्थान को देश की आज़ादी मनाने के लिए चुना।

उन्होने कहा कि उस दौर में यहाँ पर स्कूली बच्चों की मनमोहक झांकियां निकाली जाती थी।

स्काउट गाइड व एनसीसी की भव्य परेड आयोजित की जाती थी स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा झोड़े चांचरी व भगनौले गाये जाते थे। धीरे धीरे अब इसने एक मेले का रुप ले लिया है। जनवरी 1993 में मंदिर प्रबन्धक कमेटी के अस्तित्व में आने से अब यहाँ पर हर वर्ष झण्डारोहण कर विभिन्न कायर्क्रम आयोजित किये जाते हैं, और देश के उन महान सपूतों को याद किया जाता है।

जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने के तुला सिंह तड़ियाल ने पुलिस जवानों सहित सुरक्षा ऐजैन्सियों का धन्यवाद अदा किया। 

इस अवसर पर पूरन चन्द्र जोशी, इन्द्र सिंह भण्डारी, ललित बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, गोविन्द सिंह रावत, पीताम्बर दत्त, ललित आर्य, दीवान सिंह रावत सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

See also  नैनीताल पुलिस की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, महिला सहित 9 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार
error: Content is protected !!