अल्मोड़ा : पुलिस ने रामगंगा नदी किनारे क्रोकोडाइल पॉइंट किया चिन्हित

Share the News

सल्ट पुलिस ने रामगंगा नदी किनारे क्रोकोडाइल पॉइंट को किया चिन्हित।

रिपोर्टर – रिया सोलीवाल

भिकियासैंण। सल्ट पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से राम गंगा नदी के किनारे क्रोकोडाइल पॉइंट को चिन्हित कर चेतावनी वोर्ड लगाये गये।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर थाना सल्ट पुलिस टीम ने क्रोकोडाइल प्वाइंटो को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाये गये।
थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामगंगा नदी के क्रोकोडाइल प्वाइंट व गहरे और तेज बहाव वाले स्थानों को चिन्हित कर ऐसे जोखिमपूर्ण स्थानों पर जनमानस को स्नान करने से रोकने के लिये चेतावनी बोर्डों को स्थापित किया गया है।

See also  पहाड़ में बाहरी लोगों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा पहाड़ बचाने के लिए एक और आंदोलन की जरूरत - हरीश रावत
error: Content is protected !!